Today and Tomorrow Live

Thursday, November 15, 2018

सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना, रफाल सौदे का समर्थन करने की फ्रांस ने सरकारी गारंटी नहीं दी

नई दिल्ली। रफाल सौदे को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच घंटे से ज्‍यादा देर तक बहस चली। इस मामले में शीर्ष अदालत ने फिलहाल फैसला सुरक्षति रख लिया है। लेकिन इस बहस से एक बार साफ हो गया है कि गोपनीय समझौतों के उल्‍लंघन पर रफाल सौदे को लेकर फ्रांस सरकार ने अपने स्‍तर पर जारी रखने की कोई गारंटी नहीं दी है। हालांकि मोदी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित हुए एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण ने इस बात का दावा किया कि इस सौदे के लिए फ्रांस ने कोई सरकारी गारंटी नहीं दी है।

मंदिर मुद्दे पर दिग्विजय सिंह का मोदी पर हमला, राम को विवादों में घसीटना सरकार की बड़ी मंशा

सहूलियत पत्र गारंटी जैसा
भूषण के इस आरोप पर अटार्नी जनरल ने स्वीकार किया कि कोई सरकारी गारंटी नहीं दी गई है लेकिन कहा कि फ्रांस ने सहूलियत पत्र दिया है जो सरकारी गारंटी की तरह ही है। वेणुगोपाल ने कहा कि न्यायालय यह फैसला करने के लिए सक्षम नहीं है कि कौन सा विमान और कौन से हथियार खरीदे जाएं क्योंकि यह विशेषज्ञों का काम है। अदालत ने विमान की कीमत के मसले को लेकर याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए विवाद का महान्यायवादी केके वेणुगोपाल को तब तक जवाब नहीं देने को कहा जब तक अदालत इसकी जांच करने का फैसला नहीं करती है।

सावरकर के पोते रणजीत ने राहुल गांधी के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज, मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग

कीमत पर चर्चा नहीं होगी
इस मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि कीमत पर चर्चा तभी होगी जब हम फैसला करेंगे। महान्यायवादी ने राफेल सौदे की न्यायिक समीक्षा का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर हथियार और विमान की कीमतें सार्वजनिक की जाएंगी तो दुश्मनों को राफेल विमान में लगे हथियारों का पता चल जाएगा। विमानों की कीमत को सार्वजनिक नहीं किए जाने का बचाव करते हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि 2016 की विनिमय दर के अनुसार एक राफेल जेट की लागत 670 करोड़ रुपए थी और पूरी तरह से सुसज्जित विमान की कीमत का खुलासा होने से विरोधियों को लाभ हो सकता है। याचिकाकर्ताओं की इस दलील पर कि संसद को दो बार मूल्य की जानकारी दी गयी है, वेणुगोपाल ने कहा कि हम कहते रहे हैं कि संसद को भी जेट की पूरी लागत के बारे में नहीं बताया गया है।

अर्बन नक्सल के आरोप में मशहूर सिंगर का कॉन्सर्ट रद्द, टीएम कृष्णा ट्रोलर्स के सामने झुकने को तैयार नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pr0WQF

No comments:

Post a Comment

Pages