
इंदौर।
एमआईजी पुलिस ने उज्जैन के रहने वाले एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर प्लाट बेचने का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में एमआईजी में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक वर्ष पूर्व पुलिस को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आवेदन दिया था।
फरियादी निलेश सुराना ने पुलिस को बताया कि उज्जैन के रहने वाले आरोपित हरिनारायण पिता सागरमल खत्री ने ११६ श्रीनगर मेन एमआईजी कॉलोनी स्थित प्लाट उसे फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था। आरोपित ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस लंबे समय से मामले की जांच कर रही थी और अलग अलग लोगों के इसमें अब तक बयान लिए जा चुके थे। आरोपित और फरियादी पक्ष से पुछताछ में गड़बड़ी सामने आई तो पुलिस ने आरोपित हरिनारायण खत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- अपना वाहन बनाकर बेच दिया वाहन
उधर भंवरकुआ थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर गाड़ी बेचने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। थाने पहुंचे फरियादी जितेंद्र गौड़ निवासी रामबाग ने पुलिस को बताया कि आरोपी आफताब अहमद पिता अजमत उल्लाह खान ने धोखाधड़ी कर हमे वाहन बेच दिया। एक चार पहिया वाहन जो कि अशोक रायकवार का था उसे आरोपित ने अपना वाहन बताकर बेच दिया और अनुबंध पत्र लिख दिया। पुलिस ने जब सभी को बुलाकर बयान लिए तो मामला सामने आया। पुलिस ने आफताब के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kb4m47
No comments:
Post a Comment