Today and Tomorrow Live

Thursday, November 15, 2018

गुस्से में पत्नी बोलीं- जहर खाकर जान दे दूंगी तो पति ने कहा खा ले और फिर...

इंदौर. चंदन नगर इलाके में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पति उससे मारपीट कर रहा था। महिला ने जहर खा लेने की धमकी दी तो पति बोला खा ले। इस पर महिला ने यह कदम उठा लिया। एमवाय अस्पताल में मौत हो गई।

चंदन नगर इलाके के रामानंद नगर में रहने वाली पूजा (25) पति अखिलेश चौहान को मंगलवार शाम 4 बजे एमवाय अस्पताल भर्ती किया। रात में महिला ने दम तोड़ दिया। चचेरे भाई विवेक वर्मा ने बताया, आठ साल पहले पूजा व अखिलेश की शादी हुई। उनका पांच साल का एक बेटा है। पहले तीनों लोग साउथ तोड़ा में रहते थे। छह महीने पहले पूजा को उसकी सास यहां से ले गई। रामानंद नगर में किराए के मकान में तीनों रहने लगे। मंगलवार को पूजा को लेकर अखिलेश अपने ससुराल आया। यहां से किराना सामान लेकर वे चंद्रभागा में पूजा की सहेली आरती के घर पहुंचे। यहां पर अखिलेश विवाद करने लगा। उसने पूजा से मारपीट की। इसके बाद वह घर चला गया। पूजा घर नहीं आई तो फोन कर मारपीट की धमकी अखिलेश देने लगा। कुछ देर बाद वह घर पहुंची तो फिर से पति ने मारपीट शुरू कर दी। पूजा ने उसे कहा, तुम मेरे साथ मारपीट करते हो। मैं जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगी। तब अखिलेश ने उसे जहर खा लेने को कहा। पूजा ने जहर खा लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने अखिलेश पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। बुधवार को एमवाय अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम हुआ। चंदन नगर पुलिस ने जांच शुरू कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B6HkIC

No comments:

Post a Comment

Pages