Today and Tomorrow Live

Tuesday, December 4, 2018

गुरुग्राम: सोनीपत के बिजनेसमैन ने लगाई 9वीं मंजिल से छलांग, मौके पर ही हुई मौत

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान 47 वर्षीय नरेश हसीजा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह तीन बजे के करीब नरेश ने अपने आवास की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सोनीपत का रहने वाला है नरेश का परिवार

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के पार्क व्यू सोसाइटी के 9वें फ्लोर से नरेश हसीजा ने कूदकर जान दे दी। नरेश हसीजा हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। अभी सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। सेक्टर-50 पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आत्महत्या की वजह का नहीं चल सका है पता

पुलिस ने बताया है कि हसीजा ने रविवार देर रात तक पत्नी और बच्चों के साथ एक फिल्म देखी। उनका बड़ा बेटा रात दो बजे तक पढ़ाई करता रहा। इतना बड़ा कदम उठाए जाने के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि मृतक नरेश का किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आइसक्रीम का स्टॉल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FY7Bxe

No comments:

Post a Comment

Pages