नई दिल्ली। महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बलात्कार के मामले रुकने के नाम ही नहीं ले रहे। खास तौर पर हरियाणा से हर दिन इसी तरह के मामले सामने आ रहे है। अब रोहतक से ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 9वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कॉलोनी के ही 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार देर रात की है। छात्रा का अपहरण कर छात्र उसे प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में ले गया।
खास बात यह है कि 13 वर्षीय छात्रा पूर्व फौजी की बेटी है। पूर्व फौजी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 12.30 बजे बाइक पर सवार युवक उनके घर पहुंचा और बेटी की अपहरण कर उसे एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस ले गया। यहां उससे जबरदस्ती की।
पुलिस के मुताबिक वारदात की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं आरोपी भी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके का मुआयना कर सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली है। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से छात्र कॉलोनी की रहने वाली छात्रा पर नजर रखे हुए था। मौका मिलते ही वह देर रात उसके घर पहुंचा और उसका अपहरण कर उसे एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस ले गया। यहां इस छात्र ने लड़की के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।
जब घर वालों को काफी देर तक छात्रा घर पर नहीं दिखी तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर तक पूरा इलाका छान लेने के बाद जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलते कार्रवाई शुरू की। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8qxOp
No comments:
Post a Comment