Today and Tomorrow Live

Monday, December 3, 2018

भाजपा ने अभी से शुरू कर दी लोकसभा चुनाव की तैयारी, ये है मोदी सरकार का मास्टर प्लान

भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गए हैं। अब सभी राजनीतिक दलों को सिर्फ 11 दिसंबर को चुनाव आयोग द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले का इंतेज़ार है। क्योंकि, यही दिन तय करेगा कि आगामी पांच वर्षों के लिए किसकी सरकार बननी है। वहींं, दूसरी तरफ भाजपा ने साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत की तैयारी शुरु कर दी है। या यूं कहें कि, भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मास्टर पलान तैयार कर लिया है। मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की माने तो यह प्लान इतना महत्वपूर्ण है कि, अगर इसपर भाजपा के नेताओं ने मुस्तैदी से काम कर लिया तो आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत का बिगुल बजाने से कोई भी नहीं रोक सकता।

12 दिसंबर से शुरु होगी तैयारी

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने के बाद प्रदेश की बीजेपी पार्टी अपने नेताओं की तैनाती प्रदेश के हर हिस्से में लगाने जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि, पार्टी की आलाकमान ने हर मंत्री-विधायक और सांसदों को उनके गृह क्षेत्र में रोज़ाना 10 किलोमीटर चलकर प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने का टारगेट सेट किया है। यह नेता रोज़ाना दस कि.मी पदयात्रा करके इलाके के लोगों को मोदी सरकार की योजनाएं रटाएंगे। लोगों को यह बताया जाएगा कि, मोदी सरकार की किस योजना का लाभ किन लोगों को मिल सकता है और वह कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

पदयात्रा दिलाएगी सत्ता

भारतीय जनता पार्टी पदयात्रा के इस प्लान के ज़रिए दिसंबर माह से ही पूरे देश में अपने नेताओं को तैनात करना चाह रही है। मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर को चुनावी परिणाम घोषित हो जाएंगे। इसके अगले दिन से ही विधायक, सांसदों को इस कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। पहले तीन दिनो में यानि 15 दिसंबर तक सभी निर्देशित नेताओं को अपने अपने इलाकों में की जाने वाली पदयात्रा का पूरा विवरण और लोगों को सरकार की योजनाओं को समझाने का तरीका यानि पूरा रोडमेप आलाकमान के सामने पैश करना होगा। इसके बाद दिल्ली से निर्देश दिए जाएंगे कि, किन इलाकों में कब से और किस तरह काम शुरु किया जाना है।

कांग्रेस की चुटकी

इधर कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा की जाने वाली इस चुनावी तैयारी पर चुटकी ली है। कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी चाहे जो कर ले, लेकिन जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है। सिर्फ पदयात्रा ही नहीं बीजेपी 2019 के लिहाज से आने वाले दिनों में बाइक रैली से लेकर टोली यात्रा समेत कई और अभियानों की शुरुआत करने की तैयारी में है। लेकिन देखना होगा कि, क्या वाकई में बीजेपी की ये कवायद उसे जीत दिला पाएगी या फिर कांग्रेस का नज़रिया सही साबित होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AIeiOc

No comments:

Post a Comment

Pages