Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

'आशिकी-2' फेम सिंगर अंकित तिवारी के घर आई नन्हीं परी, ये रखा है नाम

फिल्म 'आशिकी-2' फेम के सिंगर अंकित तिवारी के घर एक प्यारे से बेटी ने जन्म लिया। अंकित ने पल्लवी शुक्ला के साथ 23 फरवरी,2018 को कानपुर में शादी की थी। पल्लवी प्रोफेशन से इंजीनियर हैं। वहीं अब नए साल के साथ ही Ankit Tiwari के घर में खुशियों ने कदम रखा है।

 

Ankit Tiwari and wife pallavi tiwari

नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके घर में इतनी बड़ी खुशी आई। अंकित और पल्लवी ने अपने बेटी का नाम Aryaa Tiwari रखा है। अंकित ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ काफी खुर नजर आ रहे हैं।

 

singer Ankit Tiwari

अंकित की बेटी आर्या का जन्म 28 दिसंबर, 2018 को हुआ। लेकिन उन्होंने 6 दिन बाद अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की है। बात दें के अंकित ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने गाए थे। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता फिल्म 'आशिकी-2' के गानों से मिली। अंकित के फैंस उनकी पिता बनने की खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AprU1h

No comments:

Post a Comment

Pages