भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वह समय के बहुत पाबंद हैं। कमलनाथ के समय की पाबंदी का एक मामला देखने को मिला शनिवार को राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट पर। सीएम को यहां इंडिगो की फ्लाइट का शुभारंभ करना था। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम को यहां सुबह 8.30 बजे पहुंचना था लेकिन कमलनाथ निर्धारित वक्त से ठीक 5 मिनट पहले 8.25 बजे की कार्यक्रम में पहुंच गए। सीएम के स्वागत के लिए कोी भी कांग्रेस नेता वहां मौजूद नहीं था इस दौरान वहां पर भोपाल से भाजपा सांसद आलोक संजर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम को स्वागत किया। बता दें कि भाजपा के दोनों ही नेता समय से पहले ही यहां पहुंच गए थे।
विभागीय मंत्री भी पहुंचे लेट
सीएम के कार्यक्रम में विभागीय मंत्री पीसी शर्मा भी लेट पहुंचे। शर्मा के पहुंचने से पहले ही कमलनाथ वहीं पहुंच गए थे। बता दें कि इंडिगो ने आज भोपाल से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है। इसके माध्यम से हैदराबाद और भोपाल की दूरी अब करीब डेढ़ गंटे में तय की जा सकेगी। इंडियो की तरफ से भोपाल से हैदराबाद के लिए 1999 रुपए का किराया निर्धारित किया गया है।
क्या कहा कमलनाथ ने
मध्यप्रदेश को आज से हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा का उपहार मिला। सीएम कमल नाथ ने आज राजा भोज हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइन्स की भोपाल हैदराबाद सीधी सेवा का शुभारम्भ किया। इश दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया, देश और प्रदेश में निरंतर परिवर्तन हो रहा है।
लेट पहुंचने पर मंत्रियों को लगा चुके हैं फटकार
सीएम कमलनाथ इससे पहले भी अपने मंत्रियों को लेट पहुंचने पर फटकार लगा चुके हैं। सीएम कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई मंत्री लेट पहुंचे थे जिस पर कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा था कि अगर कोई मंत्री बैठक में आने पर लेट हुआ तो उसे फिर कैबिनेट बैठक में एंट्री नहीं दी जाएगी। बता दें कि शपथ लेने के ठीक बाद कमलनाथ को मंत्रालय पहुंचने में देर हो गयी थी इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा था कि आज के बाद आपको कभी इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CQUytW
No comments:
Post a Comment