Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

अक्षत टाइगर और बेसबॉल ब्लास्टर फाइनल में

भोपाल. पहली एलएनसीटी स्ट्रीट ड्रॉप रोबॉल लीग में अक्षत टाइगर और बेसबॉल ब्लास्टर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हाई स्कूल खेल मैदान औबेदुल्लागंज में खेली जा रही लीग के सेमीफाइनल में अक्षत टाइगर ने बुधनी स्टार को 2-1 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बेसबॉल ब्लास्टर ने लक्ष्मी ट्रेडर्स को 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में बुधनी स्टार्स ने लक्
ष्मी ट्रेडर्स को 2-0 से हराया।

सिंगल्स मुकाबले में बुधनी स्टार्स के कप्तान शशांक जैन ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के ऋषभ सक्सेना को 15-12, 15-6 से हराया। डबल्स में बुधनी स्टार्ट के फ्रेंचाइजी सत्येंद्र सिंह सिवाच एवं प्रतियोगिता का सबसे छोटा खिलाड़ी लक्ष्य ने आयुषी रघुवंशी प्रिय दर्शना यादव के साथ मिलकर लक्ष्मी ट्रेडर्स के अनिकेत कैथवास, रागनी, अक्षत जैन एवं निशा चौहान की जोड़ी को 15-11, 15-10 से हराकर लीग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस लीग में प्रदेश के 18 जिलों के लगभग 130 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनको 15 टीमों में बांटा गया है।

मप्र की बॉल बैडमिंटन आज होगी रवाना
भोपाल. 64वीं एसजीएफआई नेशनल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट 7 से 11 जनवरी तक के लिए मप्र की टीम भोपाल से आंध्र प्रदेश के लिए शुक्रवार को रवाना होगी। टीम में अंडर-14,17 और 19 वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। टीम में श्रेयांश, अभिषेक, अथर्व, सौमित, नमन, सुमित, अंश, मोहित रेहान खान, भावेश, रिया, कनिष्का, कशिश, योगिता, आर्य, मिनल, सानिया, साक्षी, ज्योति शिवानी, विशाल, हरिवंश, रितिक, कृष्णा, अमन, आयुष, सागर, सुभाष, लोकेश, हरिवंश विश्वकर्मा, सौम्या, भारती, सलोनी, बबीता, श्वेता, कनिष्का, तनिष्का, मोहिनी, कल्याणी, सूर्यांश, विशाल, राजा, कार्तिक, नितिन, लोकेश, आशीष, सूर्यप्रकाश, शैलेष, विजय, पल्लवी, दुर्गावती, आदित्य, चौहान, शक्ति, आदित्य सिंह, संध्या, संगीता, महक, निकिता और इशिका शामिल हैं।

भोपाल रेड ने जीता क्रिकेट खिताब
भोपाल. राज्य स्तरीय बार क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी भोपाल रेड टीम का गुरुवार को राजीव गांधी महाविद्यालय में सम्मान किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सचिव सैयद साजिद अली ने खिलाडिय़ों का सम्मानित किया। उन्होंने टीम को क्रिकेट किट देने की घोषणा की। भोपाल बार रेड टीम ने उज्जैन में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बैतूल टीम को 41 रनों से हराकर खिताब जीता था। इस मौके पर टीम के कप्तान प्रदीप दुबे और सुशील सिंह ठाकुर कोच सुहाग सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में टीम के सैयद फरहाल अली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और कप्तान प्रदीप दुबे को बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2s8JZfR

No comments:

Post a Comment

Pages