भोपाल@सुनील मिश्रा की रिपोर्ट...
राज्य सरकार वचन-पत्र के सभी बिन्दुओं को पूरा करेगी। पंचायत सचिवों को जल्द ही समुचित अधिकार दिए जाएंगे। यह बातें पंचायत सचिव संगठन के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहीं।
कार्यक्रम में विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। बाला बच्चन ने कहा कि वचन-पत्र में सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही शुरू हो गई है।
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पंचायत सचिवों के लिये पार्टी के वचन-पत्र में दिये गये बिन्दुओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिवों को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्दी ही उन्हें समुचित अधिकार दिये जाएंगे।
पटेल ने पंचायत सचिवों से निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की हितग्राहीमूलक योजनाओं को गाँवों में घर-घर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहें।
विधि-विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिव हितग्राहियों तक शासन की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें। शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाना है।
कार्यक्रम में पंचायत सचिव संगठन के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मंत्रियों का हर जिले में सम्मान किया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री का रक्त तुलादान से भी स्वागत किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार से भी लगातार पंचायत सचिवों के अधिकारों आदि की मांग करते रहे। लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। पंचायत सचिवों की बडी संख्या का उन्हें खामियाजा भी भुगतना पडा।
कांग्रेस ने पहले ही पंचायत सचिवों की मांगों के संबंध में अपने वचन पत्र में उल्लेख कर दिया था। अब मंत्री इसे पूरा भी करने में जुटे हुए हैं। इससे सभी पंचायत सचिवों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस अवसर पर सीईओ संगठन के अध्यक्ष भूपेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2F7Tx3b
No comments:
Post a Comment