भोपाल. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के वन्दे मातरम् पर रोक लगाने के बाद सियासत गर्म हो गई थी। हालांकि बाद में कमलनाथ ने प्रदेश में नए स्वरूप में वंदे मातरम् गाने का आयोजन कर डैमज कंट्रोल करने की कोशिश की। वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी वीडियो को रिट्वीट किया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि शायद इसी लिए मध्यप्रदेश में उन्होंने वन्देमातरम बंद करने का सोचा था।
शायद इसी लिए मध्यप्रदेश में उन्होंने #वन्देमातरम बंध करने का सोचा था... https://t.co/md85F3aSrl
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 9, 2019
क्या लिखा है कैलाश विजयवर्गीय ने
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आदरणीय नरेन्द्र मोदीजी समेत सारा सदन ससम्मान खडे होकर वन्देमातरम गान गा रहा है, और श्रीश्रीश्री राहुल गांधी को देखिये।
क्या है वीडियो में
वीडियो लोकसभा का है। लोकसभा में राष्ट्रगीत की धुन बजाई जा रही है इस दौरान पीएम मोदी समेत सभी पार्टी के नेता खड़े हैं। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सदन में राष्ट्रगीत के समय खड़े तो हैं पर वो इधर-उधर देख रहे हैं। जबकि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के समय सभी को सवधान की मुद्रा में खड़ा
रहना होता है।
मध्यप्रदेश में वंदे मातरम को लेकर हुआ था विवाद
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही भाजपा द्वारा शुरू की गई परंपरा को तोड़ दिया गया था। मध्यप्रदेश में हर महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन होता था जिसे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। एक जनवरी को भी मंत्रालय में राष्ट्रगीत का गायन होना था, लेकिन न तो बैंड वालों को सूचना दी गई और न ही कर्मचारियों कहा गया। जिसके बाद प्रदेश में वंदे मातरम को लेकर सियासत शुरू हो गई थी। भाजपा के विरोध के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बैकफुट पर आ गई था और उसने नए स्वरूप में फिर से वंदे मातरम के गायन का निर्देश लागू किया था।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया था हमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसे कांग्रेस का शर्मनाक कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश को तुष्टिकरण का केंद्र बना रही है। अमित शाह ने कहा, वंदेमातरम् एक गीत नहीं बल्कि, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। शाह ने राहुल से सवाल करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वंदे मातरम् पर रोक का यह फैसला क्या आपका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TIyaJ1
No comments:
Post a Comment