Today and Tomorrow Live

Monday, January 7, 2019

पेंटिंग से दिया स्मार्ट ग्रीन सिटी का मैसेज

भोपाल। 38 वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 12 व 13 जनवरी को गुलाब उद्यान में होगा। इसे लेकर रविवार को प्री-इवेंट में पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें तीस सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। गुलाब उद्यान में आयोजित कॉम्पीटिशन में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स शामिल रहे। कक्षा पहली से लेकर तीसरी और चौथी से लेकर पांचवी व छठवीं से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स को ग्रीन सिटी स्मार्ट सिटी थीम पर पेंटिंग बनाना थी। पहली से लेकर तीसरी कक्षा के स्टूडेंट्स को फ्लॉवर थीम दी गई।

 

news

जिसमें उन्होंने विभिन्न फूलों के चित्र बनाए किसी ने अपनी बाकलनी में लगे फूलों को याद करके चित्र बनाए तो किसी ने आंगन में लगे गुलाब के फूलों को कैनवास पर उतारा। वहीं ग्रीन सिटी में भोपाल की हरियाली और दूसरी तरह स्मार्ट सिटी में उपलब्ध सुविधाओं को विभिन्न रूपों में चित्रित किया। भोपाल के बदलते रूप को भी पेंटिंग्स दिखाया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में हरियाली का कितना महत्व होगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ रेखा श्रीवास्तव ,डॉ. शैलेन्द्र नामदेव तथा डॉ आरती अग्रवाल शामिल रहीं। इस कार्यक्रम में मप्र रोज सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुशील प्रकाश, अध्यक्ष एसएस गद्रे , उपाध्यक्ष आरएस यादव, प्रकाश राय, मानद सह सचिव राजेश रायकवार , सतीश चितवार, अविनाश गलांडे, श्री गावड़े ,डीके वर्मा , डी के शर्मा, निशा सिंह, शम्मी हरीश तथा वीके जैन उपस्थित थे।

ये हुए पुरस्कृत
कॉम्पीटिशन में कक्षा पहली से लेकर तीसरी के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार श्रेयस भोंगले , सेंट जेवियर स्कूल, द्वितीय - भुवि आचार्य , बिलाबोंग स्कूल, तृतीय - दिव्यांशी सिंह , कार्मल कॉन्वेंट को मिला। वहीं, कक्षा चौथी से लेकर पांचवीं में प्रथम पुरस्कार शुभी गुप्ता, एसवीएम, द्वितीय आदित्य शंकर, कैम्पियन स्कूल और तृतीय विजय पटेल, आनंद विहार स्कूल ने जीता। इसी तरह कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार भविष्या आचार्या, बिलाबॉन्ग स्कूल, द्वितीय प्रियल जैन, सेंट जेवियर स्कूल, तृतीय मेहल अजमेरा, डीपीएस को दिया गया।

news

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CSqHBs

No comments:

Post a Comment

Pages