Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

'मुख्यमंत्री' से मिले बसपा के विधायक, एससी-एसटी एक्ट मामले में लिया गया बड़ा फैसला

नोएडा।विधानसभा के बाद जहां लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गये है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों की मुख्यमंत्री से अहम बैठक हुर्इ। यह बैठक सीएम के आवास पर हुर्इ।घंटों चली इस मुलाकात में उनकी कर्इ मांगों पर मुख्यमंत्री गहलाेत ने हामी भरी।इतना ही नहीं राजस्थान के सीएम गहलोत ने डीजीपी को काॅल कर एससी, एसटी के आंदोलन के दौरान कर्इ लोगों पर गलत तरीके लगे मुक़दमे से नामो को हटाने के आदेश दिये।

यह भी पढ़ें-एक पिता ने ही आठ दिन की अपनी बच्ची को इस तरह उतार दिया मौत के घाट, जानकर कांप जाएंगी रूह-देखें वीडियो

विधायकों ने मुख्य रूप से की यह मांगे, सीएम ने उठाया कदम

नदबई बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुर्इ। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो की मांग पर पिछले वर्ष अप्रैल माह में एससी-एसटी एक्ट के आंदोलन को लेकर गलत तरीके से लोगों पर लगे मुकदमों को वापस करने की मांग की गर्इ थी। इस पर सीएम ने डीजीपी कपिल गर्ग को आन्दोलन के दौरान गलत तरीक़े से मुक़दमे से नामो को हटाने के आदेश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुर्इ। इनमें किसानों को दिन मे बिजली देने व पूरे समय आपूर्ति की बात भी रखी। आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाने की मांग, नदबई बाईपास का निर्माण, नदबई मे रेलवे का ओवरब्रिज में तेज़ी, पूरे क्षेत्र मे बन रही सड़कों मे खराब सामग्री की भी जांच की मांग की गर्इ। इसके साथ ही कर्इ अहम मुद्दों को लेकर लगभग 1 घंटे बातचीत हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BYrxLq

No comments:

Post a Comment

Pages