भोपाल/अमेठी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्ट इन दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी में लगे हैं। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। शुक्रवार को राहुल गांधी अमेठी पहुंचे उससे पहले यहां कि सड़कों में कमलनाथ के पोस्टर दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से यूपी की जनता राहुल गांधी से कमलनाथ के बयान पर जवाब मांग रहे हैं।
क्या लिखा है पोस्टर में
पोस्टर में लिखा गया है, सपा के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा यूपी के लोगों को रोजगार से हटाने पर राहुल गांधी जवाब दें। पोस्टर में अखबारों की कटिंग भी लगी जिसमे बेरोजगारी के लिए यूपी बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया गया। अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर और सगरा तिराहे, गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय, कलेक्ट्रेट मोड़, एसपी ऑफिस मोड़ के साथ पूरे जिले में यह पोस्टर लगाए गए हैं।
क्या कहा था कमलनाथ ने
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर विवादस्पद बयान दिया था। उन्ने कहा था, मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जाएगी, जिनमें 70 फीसदी नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जाएगी। कमलनाथ ने कहा था, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है।’
कांग्रेसियों में बताया विजेता
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत में तरह-तरह के पोस्टर लगाए हैं। मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल के स्वागत में अमेठी में इस बार जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें लिखा है। साल 2018 के विजेता का 2019 में स्वागत है। राहुल के स्वागत में कुछ पोस्टरों में लिखा है। कांग्रेस की तरफ से 'अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी'। इन पोस्टर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति गांधी ने चुटकी ली है। स्मृति ने कहा, 'राहुल गांधी को महागठबंधन में इस तरह का आशीर्वाद न मायावती से प्राप्त हुआ है न ही अखिलेश से हुआ है और न ही ममता से। मुंगेरीलाल के सपने देखने हैं तो किसने मना किया है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GYalLE
No comments:
Post a Comment