इंदौर. 10 दिन से बीमार युवती ने अचानक आत्मघाती कदम उठा लिया। भाई के काम पर जाते ही उसने जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाणगंगा इलाके में सुखलिया ग्राम निवासी मेघा (20) पिता राम कुमार वर्मा ने गुरुवार दोपहर घर में फांसी लगा ली। परिवार जबलपुर के रहने वाला है। पांच महीने पहले ही इंदौर आया। पिता पलासिया में निजी कंपनी में ऑफिस बॉय हैं। भाई प्रकाश ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी में काम करता है। दोपहर ३ बजे वह घर पहुंचा तो काफी देर तक युवती ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजे के ऊपर से हाथ अंदर डालकर चिटकनी खोली व अंदर आया तो बहन को फांसी के फंदे पर देख घबरा गया। आसपास के लोगों को इक_ा कर उसे अरबिंदो अस्पताल ले गया, जहां मृत घोषित किया गया। घर से सुसाइड नोट नहीं मिला। युवती की मां की मौत हो चुकी है। 10 दिन से बुखार के चलते युवती की तबीयत ठीक नहीं थी। वह कई दिनों से गुमसुम रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AExugL
No comments:
Post a Comment