भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुरू हो गया। 15वीं विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व भाजपा ने वंदेमातरम का गायन किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शामिल थे।
विधानसभा सत्र से पहले भाजपा ने वंदेमातरम का गायन किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नेताओं से सोशल मीडिया पर वंदेमातरम में सम्मिलित होने की अपील की थी। इस दौरान भाजपा ने एकजुटता का परिचय दिया।
यह लोग हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नंदकुमार सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, सीतासरण शर्मा जैसे नेता शामिल हुए।
एनपी प्रजापति होंगे स्पीकर
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से एनपी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं आदिवासी नेता और विधायक विजय शाह को भाजपा ने भी स्पीकर पद के लिए उतारा है।
शिवराज ने की थी अपील
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों हुए वंदेमातरम विवाद के बाद ट्वीट कर सभी भाजपा नेताओं और आम लोगों से अपील की थी कि वे वंदेमातरम गायन में आएं और वंदेमातरण गाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उसे लाइव भी करने को कहा।
आइए, आज 10:00 बजे हम सभी #वंदेमातरम् का गान करें। आप सभी से अपील है कि आप उस समय जहाँ भी हों, वहाँ #वन्देमातरम गाएं और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उसे लाईव करें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2019
कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके बाद शिवराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश और देशभक्ति सबसे ऊपर होती है, यदि कांग्रेस उसे तोड़ने की कोशिश करेंगी, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। चौहान ने कहा कि देशभक्ति का पर्याय है वंदे मातरम्। विरोध के बाद सरकार ने वंदे मातरम् का गान फिर करने का फैसला लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CUgwfC
No comments:
Post a Comment