Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

Solar Eclipse 2019: 6 जनवरी को सूर्य ग्रहण के बाद करेंगे ये 5 उपाय तो होगा धन लाभ- देखें वीडियो

नोएडा। वर्ष 2019 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) 6 जनवरी यानी रविवार को पड़ रहा है। पंडितों के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और भारत में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, कुछ राशियों पर इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा। वर्ष 2019 का पहला सूर्य ग्रहण 5 जनवरी की देर रात से ही शुरू हो जाएगा। शनैश्‍चरी अमावस्‍या के दिन पड़ने के कारण इस दिन दान आदि का महत्‍व बढ़ जाता है। नोएडा के सेक्‍टर-44 में रहने वाले पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि इस दिन ग्रहण के बाद कुछ उपाय करने से व्‍यक्ति को धन लाभ हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Surya grahan 2019: इन राशियों को मिलेगा लाभ, शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का बन रहा अदभुत संयोग

ग्रहण के बाद करें यह उपाय

पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, शनैश्‍चरी अमावस्‍या के दिन पड़ने के कारण ग्रहण वाले दिन यानी 6 जनवरी रविवार को दान, पूजा-पाठ, मंत्रोच्‍चारऔर स्नान का महत्व बढ़ जाता है।

- उन्‍होंने कहा कि ग्रहण पूरा होने के बाद शरीर की शुद्धि बहुत जरूरी होती है। ग्रहण होते ही स्नान करके साफ कपड़े पहनने चाहिए।

- स्‍नान करके साफ कपड़े पहनने के अलावा पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इससे घर की भी शुद्ध‍ि हो जाएगी और मानसिक शांति के साथ ही धन लाभ भी हो सकता है।

- स्‍नान करने के बाद भगवान के दर्शन और पूजा जरूरी है। घर के पास स्थित किसी मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करें और जरूरत मंद को दान दें।

- अगर आप घर पर ही पूजा करना चाहते हैं तो भगवान को पंचामृत से स्‍नान कराएं। फिर उनको नए वस्‍त पहनाएं। इसके बाद भी अपनी क्षमता अनुसार दान करने का विशेष महत्‍व है। इससे भी आपकी पेसे की तंगी दूर हो सकती है।

- माना जाता है क‍ि ग्रहण के उपरांत गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे घर में धनलाभ होता है।

यह भी पढ़ें: Solar eclipse e 2019: 6 जनवरी को पड़ेगा वर्ष 2019 का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा

इसी माह पड़ेगा चंद्र ग्रहण

6 जनवरी को सूर्य ग्रहण के बाद इसी माह 21 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ेगा। यह भी आंशिक होगा। साल के आखिरी हफ्ते यानी 26 दिसम्बर को पड़ने वाला सूर्यग्रहण भारत में दिखाई देगा। इसके अलावा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: शनिश्चरी अमावस्या: इस साल बन रहा अद्भुत संयोग, ऐसे करे शनि देव का व्रत, होगा लाभ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2C3D1xg

No comments:

Post a Comment

Pages