Today and Tomorrow Live

Thursday, March 14, 2019

बिल गेट्स हो या अंबानी 133 करोड़ की इस कार को खरीदने के लिए करना होगा 2.5 साल का इंतजार

नई दिल्ली: हाल ही में हमने आपको दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire के बारे में बताया था जो जेनेवा मोटर शो में शोकेस की गई थी। 87 करोड़ की ये कार टैक्स के साथ 19 मिलियन डॉलर यानी करीब 133 करोड़ रुपये है। हमने आपको ये भी बताया था कि इस कार की बिक्री लॉन्चिंग से पहले ही हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि भले ही ये कार 2.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हो या इसे 420 किमी/घंटा की स्पीड पर भी चलाया जा सकता है। लेकिन इस कार के लिए 133 करोड़ रूपए खरीदने के बावजूद 2.5 साल का इंतजार करना पड़ेगा।

Birthday spl: आमिर खान को बेहद पसंद है Ford की ये सस्ती कार, अक्सर दिखते हैं इसकी सवारी करते

दरअसल buggati को अभी इस कार के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करना बाकी है। यही वजह है कि इस कार के लिए अभी भी इसके खरीदार को इंतजार करना होगा। इस महंगी कार के खरीदार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बुगाती के सीईओ ने इतना जरूर कहा है कि यह शानदार कूपे यूरोप में ही रहेगी।

लुक्स और डिजाइन- इस नई सुपर स्पोर्ट्स कार का फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव है, सबसे खास बात ये है कि इस कार के सभी कंपोनेन्ट हैंडक्राफ्टेड हैं। कार के रियर में ग्रिल जैसा लुक दिया गया है और टेललाइट्स एक किनारे से दूसरे किनारे तक हैं। ध्यान देने लायक बात ये है कि इस कार की ग्रिल बुगाती चिरॉन या वेरॉन से ज्यादा शानदार नजर आ रहा है।

1.74 करोड़ वाली Maserati Quattroporte बना रही है लोगों को दीवाना, देखें वीडियो

स्पीड- सुपर कार्स को उनकी स्पीड के लिए जाना जाता है तो आपको बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है, और ये मात्र 2.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

बुगाती की इस नई कार में चिरॉन वाला 8-लीटर, 16-सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो1479 bhp का पावर और 1600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कीमत- हम पहले ही बता चुके हैं कि इस कार की कीमत 87 करोड़ है लेकिन टैक्स के साथ 19 मिलियन डॉलर यानी करीब 133 करोड़ रुपये है।

इन खूबियों की वजह से Baleno को पसंद करते हैं लोग, जानेंगे तो आप भी खरीदेंगे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UyV4TL

No comments:

Post a Comment

Pages