नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी कंपनी शिंको इंडिया ने भारत में अपना नया LED TV SO4A 39 इंच लॉन्च किया है। ये स्मार्ट टीवी 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। इसे ग्राहक अमेजन इंडिया से खरदी सकते हैं। अगर स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें A+ ग्रेड का डिस्प्ले दिया गया है और 20W का स्पीकर है। LED TV SO4A के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 USB, 2 HDMI पोर्ट और एनर्जी सेविंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vodafone का बेस्ट प्लान, कीमत 200 रुपये से कम, सबकुछ मिलेगा फ्री
अगर स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया है, लेकिन अमेजन पर इस टीवी को 13,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा टीवी को शिंको ऐप के जरिए भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा टीवी के सेटअप के लिए भी शिंको ऐप में जाकर इंस्टॉलेशन के लिए अप्लाई करें।
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने 65 इंच वाला नया 4K स्मार्ट LED TV लॉन्च किया था, जिसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसमें वॉयस रिकॉग्निशन भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप टीवी को बोलकर भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी को अपने मोबाइल फोन से भी कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए फोन में Sensy ऐप डाउनलोड करना होगा।
4K स्मार्ट LED TV की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 59,990 रुपये में पेश किया है। स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 20 वाट के दो स्पीकर्स, ब्लूटूथ, 3HDMI,2 यूएसबी, इथरनेट और एंड्रॉयड नूगट 7.0 जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कई ऐप्स दिए गए हैं और अगर ऐप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O4mY7R
No comments:
Post a Comment