नई दिल्ली: Xiaomi ने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग कीमत 54,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन अब ग्राहक इसे 47,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस नई कीमत के साथ ग्राहक Mi LED TV 4 Pro 55 इंच को mi.com से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट टीवी दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले वाला टीवी है।
यह भी पढ़ें- Youtube ने Free में शुरू की 2 नई सर्विस, अब Video देखते समय नहीं दिखेगा ऐड
Mi LED TV 4 Pro में 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी 'फ्रेमलेस डिस्प्ले' कहती है। इसके किनारों का साइज केवल 4.9 mm है। इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 AV पोर्ट और 1 S/PDIF पोर्ट, TV ब्लूटूथ 4.2 और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को Xiaomi ने MI LED TV 4A Pro 32-inch को लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन सेल के दौरान फोन को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इससे पहले शाओमी ने Mi TV 4X Pro 55-inch और Mi TV 4 Pro 43-inch को भारत में पेश किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 22,999 रुपये रखी गयी है।
MI LED TV 4A Pro 32-inch में YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एचडी डिस्प्ले और 20W स्पीकर भी मिलेगा। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O2Rz5v
No comments:
Post a Comment