लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान हो चुका है। पूरे देश में 17 वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सांसद के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी बीच हाल में PM Narendra Modi को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो मोदी ने बॅालीवुड इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों से वोट करने की गुजारिश की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट के लिए जागरूक करने के लिए सितारों से मदद मांगी है। पीएम मोदी ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल सहित कई सितारों को टैग कर ट्वीट किया है।
My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Many youngsters admire you.
It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.
प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह ट्विटर पर एक अभियान चला दिया जिसमें उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों को टैग कर वोट के लिए जागरूक करने की अपील की है।
उन्होंने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, पद्मश्री मनोज वाजपेयी और सिंगर शंकर महादेवन से भी अपील की है। इनके अलावा खेल जगत, राजनीति, उद्योग जगत के दिग्गजों को भी पीएम मोदी ने टैग किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UAi30W
No comments:
Post a Comment