Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

अब लौह पुरुष सरदार पटेल पर बनाई जाएगी वेब सीरीज, जानिए क्या होगा इसका नाम

बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इन दिनों web series का खूमार सिर चढ़ने लगा है और वो भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने में कोई परहेज नहीं करना चाहते। इसी बीच एक खबर आ रही है कि देश के लौह पुरुष Sardar Vallabhbhai Patel i की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘The Man Who Saved India’ को एक वेब सीरीज में रूपांतरित करने की तैयारी है। बोहरा ब्रदर्स और करम मीडिया मिलकर इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे है।

 

Sardar Vallabhbhai Patel

यह वेब सीरीज हिंडोल सेनगुप्ता की किताब ‘द मैन हू सेव्ड इंडिया’ पर आधारित है। खबरों के अनुसार इस वेब सीरीज को हिंडोल सेनगुप्ता की किताब के इर्द-गिर्द ही बनाया जाएगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल बन रही इस वेब सीरीज की जानकारी पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा दी गई है।

Sardar Vallabhbhai Patel

खबरों के अनुसार इसकी कहानी एक साधारण से लड़के की है जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, यही लड़का आगे चलकर कैसे 'सरदार' के नाम से मशहूर हो जाता है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस वेब सीरीज में देश की आजादी की लड़ाई और वल्लभ भाई द्वारा कैसे उस समय का सबसे कठिन वकालत का एग्जाम क्रैक किया गया यह भी दिखाया जायेगा। आपको बता दें कि बोहरा ब्रदर्स और करम मीडिया इससे पहले फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘तनु वेड्स मनु’ से भी जुड़ चुके है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TvbVdL

No comments:

Post a Comment

Pages