Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

राहुल के ‘अजहर जी’ का कांग्रेस ने दिया जवाब, शेयर किया रविशंकर का 'हाफिज जी’ वाला वीडियो

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही सियासी गलियारों में सरगरमी बढ़ गई है। चुनावी रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं, चुनावी रैलियों में पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का मुद्दा छाया हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इसी मुद्दे पर भाजपा को घेरने में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैश-ए-अजहर के सरगना मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ बोल गए। राहुल की इस चूक के बाद से भाजपा अटैकिंग मोड में आ गई है।

पुलवामा हमला: आतंकियों की साजिश डिकोड करने के लिए एफबीआई की मदद ले रही एनआईए

रमजान और चुनावों के बारे में चर्चा को जावेद अख्तर ने बताया घृणित, ट्वीट कर की निंदा

वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा के हमले का करारा जवाब दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में भाजपा नेता मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को ‘हाफिज जी’ कहते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह किए ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो उम्मीद करते हैं कि भाजपा अपनी नई वेबसाइट में इस वीडियो को अच्छी जगह देगी। उन्होंने लिखा कि भाजपा को याद होगा जब उन्होंने वेद प्रकाश वैदिक को हाफिज को लगाने और बात करने भेजा था।

 

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चुनावी रैलियों से भी रहेंगी दूर!

इसके साथ ही प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में देश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह जैश सरगना मसूद अजहर को छोड़ने जा रहे हैं। दरअसल यह फोटो कंधार घटना के दौरान की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HdXlAL

No comments:

Post a Comment

Pages