नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजात पर्रिकर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा है कि उनके खिलाफ दायर याचिका राजनीति से प्रेरित हैं। बता दें कि एक याचिकाकर्ता ने बंबई हाईकोर्ट की गोवा पीठ के सामने याचिका दायर कर सीएम के बेटे पर इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट के निर्माण में गैरकानूनी तरीके से काम करने का आरोप लगाया था। याचिका को स्वीकार करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने 12 फरवरी को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने 11 मार्च तक अभिजात सहित सभी पक्षों से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
UNSC: चीन ने आपत्ति दर्ज नहीं की तो मसूद अजहर आज घोषित हो सकता है अंतरराष्ट्रीय आतंकी
याची का दावा गलत
गोवा निवासी अभिजीत सत्यवान देसाई और प्रकाश भगत की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि अभिजात की स्वामित्व वाली कंपनी हाइडवे हॉस्पिटेलिटी द्वारा वन क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है। याचिकाकर्ता की शिकायत पर न्यायमूर्ति महेश सोनक और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने अभिजात और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत केंद्रीय पर्यावरण, वन संरक्षक, राज्य पर्यावरण एजेंसियों को भी नोटिस जारी कर 11 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा था। उसी के जवाब में अभिजात ने ये दावा किया है।
Goa Chief Minister Manohar Parrikar's son Abjijat, who has been accused of committing illegalities in the construction of an eco-tourism project, in is written submission to the High Court of Bombay at Goa, has stated 'writ petition against him is politically motivated'.
— ANI (@ANI) March 13, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UD9UJe
No comments:
Post a Comment