Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

तहसीलों में हुआ कानून व्यवस्था का बंटवारा

इंदौर। काम को सरल करने के लिए सरकार ने इंदौर तहसील को छह भागों में बांटने का आदेश जारी कर दिया। गांवों के हिसाब से राजस्व प्रकरण तो इधर-उधर हो गए, लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर उलझन बनी हुई थी। कलेक्टर ने कल उसे भी दूर कर दिया। सभी तहसीलों में कानून व्यवस्था को भी बांट दिया। इसमें कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर कानून किसी का चलेगा तो जमीनी काम कोई ओर एसडीएम करेगा।

इंदौर के सरकारी तंत्र में कानून व्यवस्था भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। संवेदनशील शहर होने की वजह से त्यौहार हो या धार्मिक आयोजन, क्रिकेट मैच से लेकर राष्ट्रीय विषय पर बवाल होने पर पुलिस के साथ में एसडीएम व तहसीलदार की ड्यूटी जरूर लगाई जाती है। इसलिए एसडीएम की भूमिक अहम् होती है।

पिछले दिनों सरकार के इंदौर तहसील को छह भागों में बांटे जाने पर असमंजस की स्थिति थी। कौन से एसडीएम के पास कौन सा थाना है, इसे लेकर रोज-रोज बवाल खड़े हो रहे थे। नई तहसील गठन के बाद थाने में आने वाले क्षेत्र इधर-उधर बांट दिए गए। इसे सुधारने के लिए मंथन के बाद कल कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने थानों के बंटवारे का एक आदेश जारी कर दिया।

32 थानों को 5 तहसीलों में उनकी सीमा के हिसाब से बांट दिया गया। खुडै़ल तहसील में सिर्फ एक ही थाना लगता है। आदेश में साफ कर दिया कि थाने वाले विभाजन से राजस्व अधिकारिता वाले क्षेत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, यह आदेश केवल दांडिक कार्यों के लिए प्रभावशील रहेगा।


सीएसपी सर्कल के हिसाब से बनाया ढांचा
गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर पी. नरहरि ने इंदौर तहसील को आठ हिस्सों में बांट दिया था। तहसील विभाजन के समय विशेष ध्यान दिया गया था जिसमें एसडीएम व सीएसपी सर्कल को एक रखा गया था ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति आने पर अलग-अलग अफसरों से ट्यूङ्क्षनग न बैठानी पड़े। वहीं, अफसर भी जमीनी समस्याओं को समझकर क्षेत्र की परिस्थिति व स्थिति को बारीकी से समझ लेते। इस बदलाव में अब एसडीएम के साथ में पुलिस अफसरों को भी परेशानी होगी।

एसडीएम के पास है इन थानों का चार्ज
१. जूनी इंदौर एसडीएम
जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, एमजी रोड, तुकोगंज व सेंट्रल कोतवाली थाना।
२. मल्हारगंज एसडीएम
मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर और परदेशीपुरा के साथ गांधीनगर थाना भी।
३. राऊ एसडीएम
द्वारकापुरी, चंदन नगर, अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर और आजाद नगर थाना।
४. कनाडिय़ा एसडीएम
विजय नगर, एमआईजी, लसूडिय़ा, खजराना, कनाडिय़ा व तिलक नगर।
५. बिचौली हप्सी एसडीएम
संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, आजाद नगर व तेजाजी नगर थाना।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NYw5H7

No comments:

Post a Comment

Pages