तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर अली (Ali) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से अली को लेकर खबर आ रही थी की वह अब रजनीति में भी कदम रखने जा रहे हैं। वहीं सोमवार को अली वाईएसआर कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए। अली कांग्रेस के अध्यक्ष आई.एस. जगनमोहन रेड्डी (I. S. Jaganmohan Reddy) की मौजदूगी में यहां पार्टी में शामिल हुए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अली का पूरा नाम मोहम्मद अली बाशा (Muhammad Ali Basha) है। पार्टी में शामिल होने को लेकर अली ने बताया कि वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और जगनमोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे। इसके साथ ही अली कहते हैं कि फिलहाल अभी उनकी चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनका सपना मंत्री बनने का है।
पत्रकारों से बातचीत में अली ने आगे कहा, 'जगमोहन अपनी बात पर कायम रहते हैं और इसलिए मैं वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।' आंद्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक ही समय में 11 अप्रेल को होने निर्धारित हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले अली ने मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और जन सेना के नेता पवन कल्याण से मुलाकात की थी लेकिन आखिरकार वह वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XSIil6
No comments:
Post a Comment