इंदौर. स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक की समझ और अंतरिक्ष में हो रही नवीन गतिविधियों में रुचि विकसित करने के लिए भारत सरकार ने एक कार्यक्रम तय किया है। जिसके तहत प्रदेश के हर एक जिले से कक्षा 9वीं के तीन विद्यार्थियों को अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भेजा जाएगा।
भारत सरकार ने यंग साइंटिस्ट प्रोगाम आयोजित किया है। यह दो सप्ताह का होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध वैज्ञानिकों के अनुभवों को साझा करना, विज्ञान प्रयोगशालाओं का भ्रमण, विशेषज्ञों से परिचर्चा का सत्र और फीडबैक सत्र होंगे। कार्यक्रम के लिए कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 3 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने और ठहरने-खाने आदि का व्यय इसरो द्वारा वहन किया जाएगा। बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और वापस घर लाने के लिए माता या फिर पिता को रेल किराया भी दिया जाएगा।
सभी स्कूलों के लिए
जानकारी के अनुसार शासकीय, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों से 8वीं पास कर विद्यार्थियों की जानकारी 25 मार्च तक भेजना जरूरी है। इसके लिए आठवीं में 50 फीसदी अंक से पास होना जरूरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F5pvvw
No comments:
Post a Comment