नई दिल्ली। कर्नाटक के हासन जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यह हादसा हासन के अरसिकरे तालुक में हुआ। जानकारी के अनुसार देर रात कार और बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोकसभा चुनाव 2019: अधिकाधिक मतदान को लेकर पीएम मोदी की अपील, राहुल—ममता समेत कई नेताओं को किया टैग
Karnataka: 3 people were killed and 4 injured in collision between a car and a bus, in Arsikere taluk in Hassan district, last night. pic.twitter.com/WBCphbRRW8
— ANI (@ANI) March 13, 2019
दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, आसमान से उतारे जाएंगे 'सभी' विमान
हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत
वहीं, दूसरी घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर से जुड़ी हुई है। यहां पोलाची के पास तेज गति पर आ रहे एक कार परम्बिकुलम-अलियार-परियोजना नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह हादसा आज तड़के लगभग 1.30 बजे का बताया जा रहा है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोलाची जनरल अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
झारखंड: रामगढ़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल बरामद
Tamil Nadu: 6 members of a family died after the car they were travelling in fell into Parambikulam -Aliyar-Project canal near Pollachi in Coimbatore around 1.30 AM today. Their bodies have been kept at Pollachi General Hospital. Police have registered a case, investigation on. pic.twitter.com/JTmIHQz9X1
— ANI (@ANI) March 13, 2019
जैश आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने पर फंसे राहुल गांधी, एफआईआर दर्ज
देर रात हुए इन दोनों हादसों में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और थाने में जमकर तोड़फोड़ की तथा तीन वाहनों को फूंक दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NZDhTq
No comments:
Post a Comment