इंदौर।
मुजफ्फरपुर बिहार की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर होने के बाद इंदौर में भी थाने पर उनके खिलाफ शिकायत की गई है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने थाना परदेशीपुरा पहुंचकर राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाए जाने को लेकर आवेदन दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान भाषण देते हुए आतंकी अजहर मसूद को जी कहकर संबोधित किया था। इस पर देशभर की राजनीति उबाल पर है। मुजफ्फरपुर की एक अदालत में देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर होने के बाद सिलसिला सा शुरू हो गया। इंदौर तीन नंबर के विधायक आकाश विजयवर्गीय आज सुबह करीब 10 बजे अपनी टीम के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचे और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आवेदन दिया।
देश का मनोबल गिराया
आकाश ने कहा कि आतंकी सरगना मसूद, जो सैकड़ों भारतीयों की हत्या का दोषी है उसे 'जी' कहकर सम्मानित करने से देशवासियों का मनोबल कम होता है और आतंकवादियों सहित दुश्मन देश पाकिस्तान का मनोबल बढ़ता है। 'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह' जैसे नारे लगाने वालों के समर्थन में खड़े होने, आधुनिक तकनीक से लैस राफेल विमान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने, भारत-चीन डोकलाम विवाद के दौरान गुप्त रूप से चीनी राजदूत से मुलाकात करने, सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने जैसी हरकतों के चलते राहुल पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, इसके चलते पुलिस को आवेदन दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TI8Jed
No comments:
Post a Comment