Today and Tomorrow Live

Wednesday, March 13, 2019

दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, जमीन पर उतारे जाएंगे 'सभी' विमान!

नई दिल्ली। इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। चीन ने जहां सभी बोइंग 737 मैक्स 8 जेट की सेवाओं को रोकने का फैसला लिया है, वहीं भारतीय नागरिक उड्डयन सचिव ने शाम 4 बजे आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सभी एयरलाइंस को बुलाया गया है। वहीं, विमानन महानिदेशालय ने आदेश दिया है कि सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को आज शाम 4 बजे से पहले जमीन पर उतारा जाए।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चुनावी रैलियों से भी रहेंगी दूर!

झारखंड: रामगढ़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल बरामद

बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने वाले देशों की सूची में अब भारत भी शामिल हो गया है। भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से बुधवार को बोइंग 737-मैक्स विमानों को तुरंत जमीन पर उतारने का फैसला लिया गया है। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि विमानों में जब तक सुरक्षा उपाय नहीं किया जाता तब तक रोक जारी रहेगी। डीजीसीए ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर के नियामकों और विमान निर्माताओं से बातचीत जारी रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना और चीन ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

जैश आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने पर फंसे राहुल गांधी, एफआईआर दर्ज

भाजपा विधायक को चुनाव आयोग का झटका, सोशल नेटवर्किंग साइट से अभिनंदन की तस्वीर हटाने का आदेश

आपको बता दें कि 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे सवार 157 लोगों की मौत हो गयी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CjxXWj

No comments:

Post a Comment

Pages