Today and Tomorrow Live

Thursday, March 14, 2019

NEWS OF THE HOUR: USA की चीन को चेतावनी से लेकर विदेश मंत्री के बड़े बयान तक 5 बड़ी खबरें

1- आतंकी मसूद की ढाल बने चीन को US ने चेताया
कहा- आतंक के खिलाफ और सख्त तरीके अपनाएंगे
भारत ने कठोर आपत्ति दर्ज कराई है, भारत के साथ अमेरिका भी आ गया है
'चीन लगातार इस तरह की अड़चन बनता रहा, जिम्मेदार देशों को कोई और कदम उठाना पड़ेगा'
पाकिस्तान चीन की मदद से कई बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचाता रहा है
यह चौथी बार है जब चीन ने इस तरह से मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचाया है
चीन मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचाता रहा तो UN के अन्य सदस्यों को सख्त रुख अपनाना पड़ेगा
संयुक्त राष्ट्र में चीन ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया

2- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बड़ा बयान
सुषमा स्वराज ने कहा, आतंक-बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकते
इमरान इतने उदार हैं तो मसूद अजहर को हमें सौंपें- सुषमा स्वराज
'जब तक पाक आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करता, भारत कोई बातचीत नहीं कर सकता'
पाकिस्तान को आईएसआई और अपनी सेना पर नियंत्रण करने की जरूरत है-सुषमा
आईएसआई और सेना बार-बार द्विपक्षीय रिश्तों को बर्बाद करने पर तुले हैं- सुषमा
'हम आतंकवाद पर बात नहीं चाहते, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं
जैश की तरफ से पाकिस्तानी सेना ने हम पर हमला क्यों किया?- सुषमा

 

3- फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर एक घंटे तक डाउन रहा

फेसबुक, इंस्टाग्राम का सर्वर बुधवार रात करीब10 बजे भारत सहित पूरी दुनिया में

डाउन हो गया

फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से यूजर काफी परेशान रहे

इस दौरान कई यूजर ने ट्विटर पर शिकायत की और फेसबुक पेज के स्क्रीन शॉट लेकर टैग किया

जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया कि मेंटेनेंस के कारण फेसबुक डाउन है

फेसबुक के यूजर्स को नई पोस्ट डालने और कमेंट व शेयर करने में परेशानी हुई

इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड नहीं हो पा रहे थे, कई यूजर ने अकाउंट न खुलने की शिकायत की।

वहीं कुछ यूजर ने ट्विटर की तारीफ करते हुए लिखा कि ट्विटर हमेशा काम करता रहता है।

 

4- करतारपुर पर वार्ता से पहले भारत की PAK को दो टूक

भारत ने कहा- सिर्फ करतारपुर कॉरिडोर पर होगी बात

बैठक दोनों देशों के रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए नहीं की जा रही है

भारत और पाकिस्तान कॉरिडोर पर एक समझौते का मसौदा तैयार कर सकते हैं

भारत सितंबर तक डेरा बाबा नानक में 190 करोड़ की लागत से यात्री टर्मिनल का निर्माण करेगा

यह यात्री टर्मिनल 15000 तीर्थयात्रियों के लिए होगा, जो यहां आएंगे

50 एकड़ जमीन पर दो चरणों में बनेगा करतारपुर कॉरिडोर

भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारे तक बिना पासपोर्ट और वीज़ा के जाने की मांग करेगा भारत

 

5- बीजेपी से निपटने को अपनी रणनीति मजबूत कर रही हैं ममता बनर्जी

बीजेपी से निपटने के लिए उन्होंने खास रणनीति बनाई है

ममता की रणनीति 42 सीटों के कैंडिडेट्स के चयन में भी दिखती है

एक तिहाई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं ममता बनर्जी ने

2019 में जीत के लिए टीएमसी की 40 पर्सेंट उम्मीदवार होंगी महिलाएं

ममता बनर्जी ने 17 उम्मीदवार नए या नई सीट लोकसभा से मैदान में उतारे
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कहा था- यह चुनाव कठिन है

ममता ने ऐंटी-इन्कम्बैंसी से बचने के लिए सांसदों के टिकट काटे

स्थानीय मुद्दों पर जनता की नाराजगी से बचना चाहती हैं ममता बनर्जी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCH7aU

No comments:

Post a Comment

Pages