इंदौर। छत्तीसगढ़ पिछले भाजपा शासन काल में बहुत पीछे चला गया था। कांग्रेस की सरकार आने के बाद हमने विशेष रूप से उद्योगों एवं कारोबार क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे राज्य का विकास तो होगा ही, उद्योगपतियों और कारोबारियों को भी भरपूर राहत मिलेगी। सडक़ए पानीए बिजली एवं अन्य बुनियादी संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मध्यप्रदेश के उद्योगपति या व्यापारी वहां आकर भी अपना कारोबार या उद्योग स्थापित करें तो सरकार उन्हें पूरी मदद देगी। वैश्य समाज ने हमेशा देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा होटल रेडिसन में आयोजित अपने सम्मान समारोह में उक्त बातें कही। संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी द्वारा आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में छग कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महासचिव राजेश तिवारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मालवा चेंबर ऑफ कामर्स एवं सियागंज होलसेल किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, उद्योगपति कैलाश शाहरा, दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, हंसमुखभाई गांधी, श्वेतांबर जैन समाज के चंदनमल चैरडिय़ा, किशोर गोयल, अग्रवाल केंद्रीय समिति के महामंत्री राजेश बंसल सहित शहर के प्रमुख वैश्य घटकों की ओर से उनका स्वागत किया। अंत में संयोजक अरविंद बागड़ी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और आभार माना।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LFIBOe
No comments:
Post a Comment