नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha Election 2019 ) के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आज छठे चरण के लिए सात राज्यों में वोटिंग चल रही है। झारखंड ( Jharkhand ) के गिरिडीह ( Giridih ) लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। लेकिन, इसी बीच वहां से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।
पढ़ें- बिहार: मतदान से पहले पहले सारण में भाजपा नेता को मारी गोली, विधायक के साथ मारपीट
धमाके में चार लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसा गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम पंदनाटांड़ पंचायत बरमसिया की है। बताया जा रहा है कि कूप निर्माण के लिए परिवार के लोग मोटरसाइकिल से विस्पोटक लेकर आए थे। लेकिन, जैसे ही उसे बाइक से उतारने लगे बड़ा धमाका हो गया और परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक जब्बार मियां के घर में मनरेगा के तहत कुआं निर्माण किया जा रहा था। जब्बार मियां और उनके बेटे मौके पर थे। जब्बार ने सिराज अंसारी से विस्फोटक मंगवाया था। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
पढ़ें- पश्चिम बंगाल: मतदान के छठे चरण में भी हिंसा, TMC-BJP कार्यकर्ताओं की हत्या, 2 को मारी गोली
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hgqlpb
No comments:
Post a Comment