
नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे ( CCD ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है। वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी से मिला।
करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रवती नदी में उनकी तलाश कर रहा था।
सिद्धार्थ के लापता होने की सूचना के बाद से पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए थे जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका जताई जा रही थी। दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि एक शव मिला है जो कैफे कॉफी डे ( CCD ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का लगता है।
बता दें कि सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापते थे। वीजी सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले कंपनी के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को कथित तौर पर लिखे पत्र में कहा कि मैं एक उद्यमी के तौर पर विफल रहा।
Mangaluru Police Commissioner Sandeep Patil: We found the body early morning today. It needs to be identified, we have already informed the family members. We are shifting the body to Wenlock Hospital. We will continue further investigation. #Karnataka pic.twitter.com/bViP94Mpit
— ANI (@ANI) July 31, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LNvf1D
No comments:
Post a Comment