Today and Tomorrow Live

Thursday, March 5, 2020

कोरोना और यस बैंक का बाजार पर कहर, सेंसेक्स में भारी गिरावट, एक मिनट में निवेशकों के 4.57 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली। एक हफ्ते के बाद दूसरी बार कोरोना कहर का भारतीय शेयर बाजार पर टूटा। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में 1400 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी 50 411 अंकों की गिरावट के साथ खुला। निवेशकों के एक मिनट में 4.57 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। जानकारों की मानें तो वैश्विक बाजारों में कोरोना वायरस की वजह से बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमरीकी डाउ और नैस्डैक भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं एशियाई बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर 1500 अंकों तक नीचे चला गया है। वहीं यस बैंक के शेयरों ने 10 फीसदी तक गोता लगा लिया है। रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयरों में क्रमश: 9 और 14 फीसदी की गिरावट आ गई है। विदेशी निवेशकों की ओर से जोर बिकवाली देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं।

6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार
कोरोना वायरस और यस बैंक में चल रही उथल पुथल की वजह से आज शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। 9 अक्टूबर को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37 हजार के स्तर पर खुला था। मौजूदा समय में सेंसेक्स 1178.91 अंकों की गिरावट के साथ 37291.70 अंकों पर करोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 355.80 अंकों की गिरावट के साथ 10913.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 435.86, बीएसई मिड-कैप 580.13 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 731 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर समेत लाल निशान में डूबा सेक्टोरल इंडेक्स
बैंकिंग सेक्टर समेत पूरा सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में डूब गया है। बीएसई ऑटो 578.96 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज और निफ्टी क्रमश: 1570.37 और 1397.75 अंकों की गिरावट के साथ के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 495.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 678.54, बीएसई एफएमसीजी 189.27, बीएसई हेल्थकेयर 367.50, बीएसई आईटी 325.06, बीएसई मेटल 459.98, तेल और गैस 475.07, बीएसई पीएसयू 315.38 और बीएसई टेक 172.33 अंकों की गिरावट पर आ गए हैं।

बैंकों के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान
वहीं दूसरी आज बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। खासकर यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई का असर शेयरों की कीमतों में देखने को मिल रहा हैै। मौजूदा समय में यस बैंक का शेयर 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि एसबीआई द्वारा स्टेक खरीदने की खबर के बाद गुरुवार को बैंक के शेयरों में 26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। इंडसइंड बैंक के शेयरों 11.34 फीसदी, टाटा मोटर्स 8.35 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.23 फीसदी, टाटा स्टील 5.70 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

एक मिनट में निवेशकों को 4.57 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
एक हफ्ते के बाद ही बाजार के निवेशकों को एक बार फिर से बड़ा नुकसान हुआ है। गुरुवार को शेयर बाजार में बीएसई का मार्केट कैप 1,47,59,908.91 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जैसे आज मार्केट खुला और सेंसेक्स में गिरावट आई तो बीएसई का मार्केट 1,43,02,892.80 करोड़ रुपए आ गया। दोनों के बीच के अंतर को देखें तो 457016.11 करोड़ रुपए का बैठ रहा है। यही निवेशकों का नुकसान भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TJqLdU

1 comment:

  1. Strange "water hack" burns 2 lbs in your sleep

    Over 160k women and men are using a easy and secret "water hack" to drop 1-2lbs each night in their sleep.

    It is proven and it works on anybody.

    This is how to do it yourself:

    1) Hold a drinking glass and fill it up with water half full

    2) And then use this amazing hack

    and you'll be 1-2lbs skinnier as soon as tomorrow!

    ReplyDelete

Pages