Today and Tomorrow Live

Thursday, March 5, 2020

Coronavirus: इटली के टूरिस्ट की पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्दकपं में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 31

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब कोरोना वायरस से पीड़ित एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में इटली के टूरिस्ट की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है। बता दें कि जयपुर में इटली के टूरिस्ट की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पुणे की लैब में उसके सैंपल भेजे गए थे और पुणे की लैब से भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना वायरस का भारत में यह दूसरा पॉजिटिव मामला है।

इससे पहले आज ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया था। गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान ( ईरान ) से भारत वापस आया था। वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है। मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद में पॉजिटिव पाए गए शख्स के घर पर मौजूद उनकी पत्नी और बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

गाजियाबाद कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली जा रही है। शख्स का केमिकल का बिजनेस है और इनके यहां पर तीन और कर्मचारी काम करते हैं जिनसे हाल में ही शख्स की मुलाकात हुई थी। उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।

अभी तक केरल से 3 केस आए थे जो कि ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में एक केस आया जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए। तेलंगाना में एक केस आया है। इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं। एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है। इसके अलावा गाजियाबाद से एक मामला आया है। कुल मिलाकर भारत में अब 31 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TKBHIn

No comments:

Post a Comment

Pages