Today and Tomorrow Live

Friday, November 13, 2020

अंडमान द्वीप में महसूस किए गए भूकप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3

नई दिल्ली। छह दिन बाद एक बार फिर अंडमान निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी है। एनसीएस की जानकारी में बताया गया है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप के झटके अंडमान के लोगों ने 8 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए। एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप का महसूस करने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सात नवंबर को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक छह दिन पहले रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी। एनसीएस ने बताया था कि भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पूर्व में 143 किलोमीटर पर था। जानकारी के मुताबिक सात नवंबर को भूकंप के झटके दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IvASB9

No comments:

Post a Comment

Pages