Today and Tomorrow Live

Wednesday, November 11, 2020

demo-image

देश में 80 लाख हुए कोरोना से रिकवर, जानिए कितने लाेगों की हो चुकी है मौत

delhi_coronavirus_6516117-m

नई दिल्ली। कोविड 19 केसों के तहत एक्टिव केसों की संख्या का ग्राफ नीचे तो आया है, लेकिन कुछ राज्यों में फिर से तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से रोजना के केसों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में कोरोना के नए केसों में इजाफा 47 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं मौत के मामले में पूरे देश में करीब 600 पर आ गए हैं। इसके बलावा रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है। 24 घंटे में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या करीब 52 हजार पहुंच गई हैं। यह आंकड़े https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 11 नवंब की रात 10 बजकर 14 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 86,66,681।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 47,549।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 4,89,171।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 4981।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 80,48,577।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 51,937।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,28,933।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 597।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 12,07,69,151।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 11,53,294।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3loYPsx

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined