
नई दिल्ली। बिहार में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने से पहले हिंसक वारदातों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार की सुबह पटना के पालीगंज में बाइक सवार हमलावरों ने मॉर्निंग वाक पर निकले पूर्व मुखिया संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्व मुखिया की हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे।
मॉर्निंग वाक पर निकले थे पूर्व मुख्यिा
अभी तक की जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बाइक सवार अपराधियों ने लगभग 5 बजे उन्हें गोली मार दी। इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। घायल संजय वर्मा को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच से तत्काल हायर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें कि संजय वर्मा दुल्हिन बाजार प्रखंड के एनखा भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया थे। आज एनखा और कटैया गांव के पास जब उन पर बदमाशों ने हमला किया तब वो मॉर्निंग वाक पर निकले थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n4MzxO
No comments:
Post a Comment