Today and Tomorrow Live

Wednesday, November 11, 2020

जिस भाजपा नेता ने पिता को हराया बेटे ने उसे गले लगाकर दी बधाई, मतगणना स्थल से अकेले निकले कांग्रेस उम्मीदवार

इंदौर. मध्यप्रदेश की 28 सीटों के परिणाम आ गए हैं। भजापा ने 19 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल 9 सीटें आईं। इन सबसे बीच इंदौर जिले से एक ऐसी तस्वीर आई जिसे देखकर कहा जा सकता है राजनीति में स्वच्छता आज भी कायम है। दरअसल, इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा नेता तुलसी सिलावट ने शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे ने उन्हें बधाई दी। जिसके बाद तुलसी सिलावट ने उन्हें गले लगा लिया।

ggggg.png

कांग्रेस से उम्मीदवार थे प्रेमचंद
तुलसी सिलावट के खिलाफ कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा था। प्रेमचंद पहले चरण की मतगणना से ही पिछड़ गए और अंत तक पीछे ही रहे। भाजपा के तुलसी सिलावट को यहां 1 लाख 29 हजार 676 वोट मिले जबकि कांग्रेस को केवल 76 हजार 412 वोट मिले। यहां भाजपा का वोट प्रतिशत 61.01 फीसदी था। इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान समेत कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर जोर लगाया था। इस सीट पर दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर आए थे। तुलसी सिलावट कांग्रेस से भाजपा में आए तो प्रेमचंद गुड्डू भाजपा से कांग्रेस में गए थे।

अकेले निकले प्रेमचंद
मतगणना पूरी होने के बाद प्रेमचंद गुड्डू मतगणना स्थल से अकेले निकले। उनके साथ कोई नहीं था ना ही कार्यकर्ता और ही उनके परिवार के सदस्य। प्रेमचंद गुड्ड के बेटे अजीत भी भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी। बाद में वो पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UhRsqJ

No comments:

Post a Comment

Pages