Today and Tomorrow Live

Saturday, November 7, 2020

Joe Biden का बड़ा बयान : राजनीति में हम विरोधी हो सकते हैं, दुश्मन नहीं

नई दिल्ली। अमरीका में राष्ट्रपति पद को लेकर मतदान के बाद तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आगामी 4 सालों के लिए वहां का बिग बॉस कौन होगा। इस बीच डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी और जीत की दहलीज तक पहुंच चुके जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि इस बार अमरिकी चुनाव बहुत कठिन रहे हैं। इसके बावजूद हम शांत रहना चाहते हैं। मुझे परवाह नहीं है कि पीपीएल ने मुझे राष्ट्रपति बनने से रोकने की कितनी कोशिश की है। लेकिन मैं उन्हें इस प्रयास में सफल नहीं होने दूंगा।

हमारी जीत तय है

हम लोकतंत्र में मजबूत विचार रखते हैं। हमारा मकसद राजनीति में राष्ट्र के लिए काम करना है। हम एक-दूसरे के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन दुश्मन नहीं हैं। हम सबकी एक पहचान अमरिकी होना है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो नतीजे आए हैं उससे साफ है कि हम इस दौड़ को जीतने जा रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38kfnOI

No comments:

Post a Comment

Pages