Today and Tomorrow Live

Sunday, November 15, 2020

PM Modi ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, बताया गरीबों का मसीहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विट कर बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गरीब हितैषी कार्यों के लिए उनका आभार भी जताया। पीएम मोदी ने अपने ट्विट में बताया है कि बिरसा मुंडा गरीबों के सच्चे उद्धारक थे। वह समाज के वंचित और शोषित वर्ग के कल्याण के लिए काम करते थे। गरीब हितैषी होने की वजह से उन्हें झारखंड में भगवान का दर्जा भी हासिल है। पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।

गरीब परिवार में हुआ था जन्म

बता दें कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 में गरीब आदिवासी परिवार में हुआ था। साल 1900 में बिरसा मुंडा जी के आदिवासी लोंगो को संगठित करने के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप में 2 साल की सजा दी गई थी। 9 जून, 1900 को अंग्रेजो द्वारा उन्हें जहर देने के कारण उनकी मौत हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UzKH3D

No comments:

Post a Comment

Pages