Today and Tomorrow Live

Thursday, May 18, 2023

Hero ने नए अवतार में लॉन्च की ऑफरोडिंग बाइक Xpulse 200 4V, अब शामिल किये नए फीचर्स



2023 Hero Xpulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर ऑफरोडिंग बाइक Xpulse 200 4V को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है। अपकमिंग वर्जन की मोटरसाइकिल डीलरशिप पहुंचने लगी हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने इस नए मॉडल के इंजन और स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन बाइक में मौजूदा फीचर्स को अपडेट किया गया है। हीरो ने इस बाइक को खासतौर पर ऑफ रोडिंग को ध्यान मर रखते हुए डिजाइन किया है। यह आपके बजट में भी है और इसकी परफॉरमेंस से लेकर फीचर्स तक अच्छे कहे जा सकते हैं। बाइक में नए राइड मोड्स को भी शामिल किय है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के लेटेस्ट फीचर्स...

 

कीमत और वेरिएंट:

स्पोर्टी डिजाइन और पावरफुल इंजन वाली इस बाइक दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके स्टैण्डर्ड मॉडल की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई जबकि इसके टॉप वेरिएंट (Pro) की कीमत 1.51 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं। इस बाइक को चार पेंट स्कीम में पेश किया है, जिसमें मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड और रैली एडिशन ग्राफिक्स शामिल हैं। बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है।

|


हुए हैं ये बदलाव:

हीरो की Xpulse 200 4V के प्रो वेरिएंट में 250mm का फुली एड्जेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और 220mm के साथ 10-स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसकी लंबी सीट के साथ ही इसकी उंचाई बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने के साथ ही बेहतर ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस के लिए एक हैंडलबार को उपर उठाया गया है।



इंजन और पावर:

नई Xpulse 200 4V में वही 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व इंजन दिया गया है जो 18.9 bhp की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन अब OBD-2 अनुरूप है और E20 ईंधन पर भी चल सकता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oTRUlmr

No comments:

Post a Comment

Pages