Today and Tomorrow Live

Saturday, May 20, 2023

KKR vs LSG: आज कोलकाता और लखनऊ के बीच होगा दूसरा मुकाबला, पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

ipl 2023 KKR vs LSG : आईपीएल 2023 के तहत आज सेकंड लास्ट डबल डबल हेडर का दूसरा अहम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। लखनऊ की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। जबकि केकेआर को इस मैच को जीतने के बाद भी अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना हो गया। प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ 15 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है तो केकेआर 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। ऐसे में मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत सभी महत्वपूर्ण डिटेल्‍स।


कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों ही मैचों में लखनऊ ने जीत हासिल की है। लेकिन, इस मैच में लखनऊ के लिए केकेआर को मात देना आसान नहीं होगा, क्योंकि यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां पिछले तीन मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां रहने वाली हैं। पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम अगर 180 के आसपास स्‍कोर करती हैं तो वह दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकती है।

केकेआर बनाम एलएसजी के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारतीय समयानुसार, केकेआर बनाम एलएसजी मैच का सीधा प्रसारण आप आज 20 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या आज दिल्ली बिगाड़ेगी चेन्नई का खेल, जानें हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी सभी डिटेल्‍स

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, रिंकू सिंह, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने IPL में रचा इतिहास, तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KTaBrcE

No comments:

Post a Comment

Pages