संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए शुक्रवार से महामंथन शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक से पार्टी लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करेगी। पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन लेते हुए पदाधिकारियों को 2019 चुनाव के 303 सीटों के आंकड़े को 2024 में तोड़ने का मंत्र दिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा भी दिया।
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और राज्य प्रभारी, मोर्चा प्रभारी भाग ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर सीट पर ऊर्जावान विस्तारकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। ये विस्तारक पार्टी की चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारेंगे।
मोदी गारंटी की करें चर्चा
बैठक में किसान, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और युवा मोर्चा को जनता के बीच जाकर मोदी गारंटी पर चर्चा करने के निर्देश जारी हुए। मोदी गारंटी के तहत मोदी सरकार के उन वादों को गिनाने की बात कही गई जो अब तक पूरे हुए हैं। दूसरे दिन शनिवार को इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। आखिरी दिन रात नौ बजे तक प्रदेश संगठन महामंत्रियों की खास बैठक होगी।
विकसित भारत यात्रा के जरिए जीतें दिल
इस बैठक में विकसित भारत यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि गांव - गांव मोदी गारंटी का रथ घूमे और जनता को सरकारी योजनाओं का घर बैठे लाभ देकर दिल जीता जाना चाहिए। ताकि जिनके हाथ कमल का फूल वाली बटन दबाने से कांपते हैं, वे भी वोट देने को मजबूर हो जाएं। विकसित भारत अभियान की राज्यवार रिपोर्ट भी पेश हुई।
यह भी पढ़ें- 1 जनवरी 2024 से बदल जाएंगे कई नियम, सिम कार्ड और जीएसटी सहित होंगे ये बड़े बदलाव
सभी प्रदेशों का प्रजेंटेशन
बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्षों को संगठन की रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए प्रजेंटेशन दिया। इसमें पार्टी के सभी अभियानों का प्रदेश स्तर पर संचालन सहित जनता से जुड़ने के लिए की गई पहल की जानकारी शामिल थी।
पार्टी खोलेगी कॉल सेंटर
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा देशभर में कॉल सेंटर स्थापित करेगी। ये कॉल सेंटर जमीन पर कैंपेन करने वाले कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें- नए साल में अगर अमीर बनने का ले रहे संकल्प तो यहां समझिए धन बढ़ाने के 8 गोल्डन रूल्स
इन मुद्दों पर हुई चर्चा-
- लोकसभा चुनाव की तैयारियां
- विकसित भारत संकल्प अभियान
- जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
- मोर्चों की गतिविधियों की समीक्षा
- 24 दिसंबर को वीर बाल दिवस आयोजन
- 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेई जयंती
- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा
यह भी पढ़ें- Video: राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार
यह भी पढ़ें- Online Frauds: अब लोकप्रिय सर्च टर्म पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले ऐसे बनाए अपना सुरक्षा कवच
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wu7aQtm
No comments:
Post a Comment