Today and Tomorrow Live

Tuesday, December 26, 2023

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर कोहरे से जीरो परसेंट हुआ विजिबिलिटी, संभलकर करे ये काम, इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी

 

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बुधवार (27 दिसंबर) सुबह राजधानी दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 2 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को बहुत जरुरी होने पर ही ड्राइविंग करने या कहीं आने जाने का सलाह दिया है।

 

 

घने कोहरे के आगोश में दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के राज्य

बुधवार की सुबह घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों को अपने आगोश में ले लिया है। राजधानी में जीेरो विजिबिलिटी के कारण लोगों को ड्राइविंग करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल की शुरुआत के मौके पर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इसके कारण उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के इलाकों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है।

 

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखना तय है। 31 दिसंबर तक पंजाब के कई हिस्सों में बहुत घने कोहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 29 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा जा सकता है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम की जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बुधवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। वहीं, अन्य राज्यों में 29 दिसंबर तक शुष्क मौसम की स्थिति जारी रहने की संभावना है। वहीं, 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें: मंत्री का बेतुका बयान, कहा- सूखे की कामना करते हैं किसान, भाजपा बोली- पद पर रहने का अधिकार नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jbIsTWH

No comments:

Post a Comment

Pages