ISRO's first mission of 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन चंद घंटों के बाद देश का पहला पालारिमीटर उपग्रह लांच करेगा। इसरो का यह उपग्रह ब्लैक होल, आकाशगंगा सहित ब्रह्माण्ड के तमाम पहलुओं का अध्ययन करेगा।उपग्रह लांच के लिए उल्टी गिनती चालू है। यह बहुत जल्द ही पूरी होने जा रही है। इसरो सोमवार को साल 2024 के पहले ही दिन पीएसएलवी-सी58 एक्सपीओसैट, एक एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह और 10 अन्य पेलोड प्रक्षेपित करेगा।
इसरो ने बताया है कि रविवार को सुबह 8.10 बजे शुरू हुई थी। यह गिनती एक जनवरी 2024 को सुबह 9.10 पूरी होगी और इसके साथ ही प्रक्षेपण भी हो जाएगा। इसरो ने बताया कि 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी58 अपनी 60वीं उड़ान में 260 टन भार के साथ शार रेंज के पहले लांचपैड से उड़ान भरेगा।
2024 में सौर मिशन
इसरो इस समय चंद्रमा मिशन की सफलता के बाद सूर्य मिशन में जुटा हुआ है। इसके साथ ही मानव मिशन की भी तैयारी है। इसके लिए कई स्तर पर प्रक्षेपण और प्रशिक्षण का काम जारी है। इसरो 2024 में सूर्य अन्वेषण मिशन का सफल बनाने के लिए लगा हुआ है। अब पीएसएवीसी58/एक्सपीओसैट मिशन के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o0cidZC
No comments:
Post a Comment