Today and Tomorrow Live

Monday, January 8, 2024

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के छह लोगों की मौत से मचा कोहराम

Horrific Road Accident : हरियाणा के सिरसा शहर में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। यह सभी राजस्थान के गंगानगर शहर से कार में सवार होकर किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हरियाणा के हिसार शहर जा रहे थे। सिरसा के शेरगढ़ गांव के पास चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। कार सीधे सड़क के किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन महिलाओं सहित तीन पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। यह सभी आपस में रिश्तेदार हैं।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सिरसा पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी मृतकों के शवों को कार से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि सड़क हादसा कैसे हुआ? सिरसा पुलिस ने बताया कि यह परिवार राजस्थान के गंगानगर के गोलुवाला गांव का रहने वाला था। सिरसा पुलिस ने मृतकों की पहचान दर्शना देवी, गुड्डी देवी, चंद्रकला, बनवारी लाल, कृष्ण कुमार और सुभाष चंद्र के रूप में की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4PY3Qxt

No comments:

Post a Comment

Pages