Today and Tomorrow Live

Wednesday, January 3, 2024

Weather Update: दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत में जीरो विजिबिलटी, इन राज्यों में कोहरे और ठंड से अभी नहीं मलेगी राहत

 

साल के पहले हफ्ते में ही ठंड ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। गिलगित-बल्टिस्तान, ज्म्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड हो रही भयंकर बर्फबारी से न सिर्फ मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण गुरुवार सुबह राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में जीरो विजिबिलिटी है।

वहीं, मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक 4 जनवरी को पारा के और लुढ़कने की आशंका जताई गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कोहरे को देखते हुए आज कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आज उत्तर भारत समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी।

इन राज्यों में कोल्ड-डे घोषित

कड़ाके की सर्दी के कारण पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छा सकता है। राजस्थान, हरियाणा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरे के कारण जीरो विजिबिलटी है।

fog.jpg

 

इन राज्यों में कोहरे और ठंड से राहत नहीं

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गिलगित-बल्टिस्तान, ज्म्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के कारण अभी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अभी फिलहाल भीषण ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। आईएमडी के मुताबिक पंजाब-हरियाणा सहित चारों राज्यों में कोल्ड डे को लेकर स्थिति गंभीर रहने वाली है। हालांकि अगले दो दिनों बाद स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार की सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बेहद घना कोहरा और शुक्रवार को घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

अभी और गिरेगा पारा

आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में पारा और नीचे भी जा सकता है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

rain.jpg

 

इन राज्यों में होगी बारिश

वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर अगले तीन-चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रॉकेट बना अदाणी ग्रुप का स्टॉक, शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E82yhSv

No comments:

Post a Comment

Pages