
भोपाल। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का अपना अलग ही महत्व होता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि इस दिन भगवान विष्णु नींद से जागते हैं, इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहते हैं। वैसे कई जगहों पर इस एकादशी को देवउठनी ग्यारस, देवप्रबोधिनी एकादशी भी बोलते हैं। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। वहीं इस दिन शालीग्राम और तुलसी की पूजा होती है और उनका विवाह का आयोजन भी होता है। इस मौके पर लोग पूजा करते हैं और देवउठनी एकादशी व्रत कथा का पाठ करते हैं। इस बार देवउठनी एकादशी 19 नवंबर को है। पंडित जी बताते है कि इस दिन तीन राशि के लोग कुछ उपाय करके अपने आने वाले जीवन से परेशानियों को दूर कर सकते हैं। जानिए कौन सी हैं वे तीन राशियों और क्या हैं उपाय.....
कुंभ राशि
पंडित जी कहते हैं कि कुंभ राशि के जातकों को इस दिन भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक कराना चाहिए। भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक कराने पर विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और साथ ही मांगी हुई हर इच्छा पूरी होती है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर नदी में स्नान करें, इससे आपके जीवन में आपको समस्त सुख प्राप्त होंगे। स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें और आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

तुला राशि
तुला राशि के जातक इस दिन धन वृद्धि के लिए आप एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। भोग में तुलसी के पत्ते जरुर डालें। इससे भगवान विष्णु जल्दी ही प्रसन्न होंगे और आपके सारे कष्ट को दूर कर देंगे। साथ ही इस दिन तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

मकर राशि
मकर राशि के जातक एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान विष्णु को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी वस्तुएं गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी। साथ ही पूजा करते समय कुछ पैसे विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के पास रख दें। पूजन करने के बाद यह पैसे फिर से अपने पर्स में रख लें। इससे धन लाभ होने की संभावना बन सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OPjEwg
No comments:
Post a Comment